महुआ में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में रविवार को रावणा राजपूत समाज, महुआ के तत्वाधान में विशाल नि:शुल्क कान, नाक, गला, यूरोलॉजी व जनरल चिकित्सा शिविर और नि:शुल्क दवाइयां वितरण का आयोजन किया गया।रावणा राजपूत समाज युवा तहसील अध्यक्ष चैतन्य सिंह राठौड़ ने बताया की शिविर में सिद्धम हॉस्पिटल भीलवाड़ा के चिकित्सकों द्वारा 150 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श व दवाइयां वितरण की गई।इस दौरान भंवर सिंह,हनुमान सिंह, अविरल सिंह,शिव सिंह, कमलेश सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह व समाजबंधु मौजूद रहे।