भाटूद मे दिनों दिन बंदरों के आतंक से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
शिवगज । भाटूद गांव में बंदरों के आतंक से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सार्वजनिक जगह एवं घरों के ऊपर बंदरों का झुंड बैठा रहता है तथा गांव की महिला एवं पुरुष तथा बच्चों में भय बना हुआ है समाजसेवी भारत भूषण दवे बताया कि गाँव मे महिने मे बंदरो दारा तीन घटना हो चुकी है तथा गाँव कि गलियो मे बिना डर के बंदर आकर बैठते है वह लोगो का आम रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है
बंदरो के आतंक से लोग परेशान है तथा वन विभाग को अवगत करवाने के बाद भी कोई कारवाई नही हो रही है तथा पंचायत को ठोस कदम उठाना चाहिए इनको पकडवाने मे पंचायत को जिम्मेदारी लेनी चाहिए
इन्होंने कहा घेवरचन्द औदिच्य
ग्रामीण भाटूद