*पौधा-रस्म प्रतियोगिता होगा आगाज पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर ओमप्रकाश कुमावत*
शिवगंज कस्बे में मोक्षधाम छावणी परिसर में पौधा-रस्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया, एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के पुरण कुमावत ने बताया की पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश के माता पिता पानी देवी -गुलाबराम कुमावत ने पौधा-रस्म अदा कर 51 पौधे लगाने का संकल्प लिया,गत कुछ दिन पुर्व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की दुर्घटना मे हाथ फैक्चर व अंदरूनी भागो मे चोट लगी,रात्रि मे हनुमान भक्त संत श्री शिवदास महाराज,अशोक कुमावत ने अस्पताल पहुचांकर मानवता का परिचय देकर उन्हें नया जीवनदान दिया उनका आभार व्यक्त किया ,पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि नवाचार के तौर पर अब पौधा-रस्म पर कक्षा प्रथम से आठवी तक स्कुलो मे निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता, प्लास्टिक पर्यावरण के घातक मुद्दो प्रतियोगिता का आयोजन वेस्ट वस्तुओं से निर्मित गमलो मे पौधों तैयार करना व बीजो का संगहण के कौशलो से आमजन को जागरूक किया जायेगा, जिन लोगों को पौधो की जरूरत हमसे सम्पर्क कर पौधे ले जा सकते हे उन्हें हमे प्रत्येक महीने मे पौधों की अपडेट देनी होगी, पौधा लगाना उसके साथ संरक्षण भी अनिवार्य हे इस कार्यक्रम मे युवा समाज सेवी रतन सुथार,लीला देवी, सोहनलाल,विमला देवी,गायत्री परमार,नेकाराम पाणेचा, मोहनलाल, भंवरलाल ग्वाला,अचलाराम, दीपाराम कुमावत, राजु परमार,सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे