*राजस्थान प्रान्तीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति सांगानेर – जयपुर*
*राष्ट्रीय सह संयोजक एंव प्रान्तीय युवा अध्यक्ष नीरज अंछारा ने छीपा महापंचायत में अधिकाधिक संख्या में आने के लियॆ किया आह्वान*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 सितम्बर। प्रान्तीय युवा अध्यक्ष एंव महापंचायत सह संयोजक नीरज अंछारा ने जयपुर होटल हयात में आयोजित भामाशाह सम्मान व कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुऐ 24 सितम्बर 2023 को वीर तेजा रोड़ ( V.T.Road )मैदान मानसरोवर जयपुर में आयोजित छीपा महापंचायत में अधिकाधिक संख्या में समाज बंधुओं और माताओं – बहिनों को लाकर इस यज्ञ में सबकी सहभागिता दिलाने के लियॆ आह्वान करते हुऐ कहा कि इस महापंचायत के माध्यम से हमें अपने समाज की सम्पूर्ण ताकत दिखानी है।