*राजस्थान मिशन 2030*
*जिला स्तरीय सेंसेटाईजेशन कार्यक्रम हुआ आयोजित*
*हितधारक अपने सुझाव देकर राजस्थान मिशन 2030 को सफल बनाएं – जिला कलेक्टर*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुर, 11 सितम्बर। जिले में राजस्थान मिशन 2030 को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को पंचायत समिति वी सी रूम में में जिला कलेक्टर सीताराम जाट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सेंसेटाईजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर से सभी अधिकारी, कार्मिको ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों, कार्मिकों, विषय विशेषज्ञों युवाओं एवं अन्य हितधारकों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने कहा कि राजस्थान के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेश वासियों की खुशहाली पर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मिशन- 2030 अभियान शुरू किया गया है जिसमें विकसित राजस्थान 2030 दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रदेश के प्रबुद्ध जनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों से अपेक्षाएं, सुझाव और विचार आमंत्रित किए जा रहे है। उन्होंने कहा की राजस्थान सरकार ने राजस्थान मिशन 2030 को गति प्रदान करने के लिए https://mission2030.rajasthan.gov.in/home/dptHome नाम से वेबसाइट लांच की है जिस पर कोई भी आम आदमी और विषय विशेषज्ञ अपने विचार रख सकता है ताकि राजस्थान को 2030 तक देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने विभागों से संबंधित प्रबुद्ध जनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं सहित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के विचारो, सुझावों को आमंत्रित कर उन्हे विजन डॉक्यूमेंट 2030 में संधारित करे।
*राजस्थान-मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट*
हितधारक इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से राजस्थान – मिशन 2030 के लिए अपने सुझाव वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रतिदिन पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे। 6 सितम्बर 2023 से आम नागरिक इस कॉन्टेस्ट में अपने वीडियो पोस्ट कर पुरस्कार जीत रहे हैं।
*स्कूलों एवं कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम*
शाहपुरा के समस्त सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों में राजस्थान-मिशन 2030 विषय पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय स्तर पर प्रमाण पत्र, पुरस्कार तथा
विजेताओं को जिला स्तरीय विशेष पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक जिले के सर्वश्रेष्ठ लेख का राज्य स्तर पर प्रकाशन किया जाएगा।
*सभी विभागों द्वारा आयोजित किए जा रहे है सेंसटाइजेशन कार्यक्रम*
ग्राम पंचायत एवं उपखंड स्तर सहित जिला स्तर पर सभी विभागों द्वारा विभाग से संबंधित विषय विशेषज्ञों, युवाओं , विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के विचारों और सुझावों को संधारित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
*योजनाओं की दी जानकारी*
कार्यक्रम में वीडियो और पीपीटी के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं एवं जिले के महत्वपूर्ण विकास कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, राजीव गांधी स्मार्टफोन योजना सहित अन्य सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के माध्यम से जिले में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान एस डी एम श्री पुनीत गेलरा, सी एम एच ओ डॉ घनश्याम चावला, डी ई ओ रामेश्वर बाल्दी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार जाट, जिला परिषद ए ई एन बुद्धि प्रकाश खोईवाल, महिला बाल विकास डी डी कुशल सिंह, एवं डॉ नारायण सिंह , श्रीमती कोमल छिपा सहित वन विभाग, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, अजमेर विद्युत निगम आदि विभागों के अधिकारी मोजूद रहे |