*गणपति की इको फ्रेंडली मूर्तियां गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को वितरित होगी*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 11 सितंबर। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा विगत 31 वर्षों से मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है इस बार भी 10 दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके तहत गणपति की बड़ी एवं छोटी इको फ्रेंडली 450 प्रतिमाएं बनकर तैयार हो गई है जिसे आगामी 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम से वितरित कि जाएगा समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि समिति ने हर वर्ष की भांति इस बार भी इको फ्रेंडली मूर्तियां तैयार करवाई है जिसमे चीनी मिट्टी, जुट, नेचुरल आकर्षक कलर रंगों से मूर्तियां तैयार करवाई गई है जिससे विसर्जन के समय पानी में प्रदूषण नहीं फेले समिति द्वारा तैयार गणपति की प्रतिमाओं में बड़ी मूर्ति 5 फीट की व छोटी मूर्ति 1 फीट की वितरण के लिए तैयार की गई है समिति द्वारा इंदौर से बुलाए गए विशेष मूर्तिकारों बृजमोहन शर्मा परिवार द्वारा 450 मूर्तियां गणपति की तैयार करवाई गई है जो भीलवाड़ा जिले सहित पांच जिलों चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, बूंदी में वितरित की जाएगी जहा 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज होगा इच्छुक संस्था,महोत्सव समिति, मोहल्ला ,आयोजन समिति गणपति की प्रतिमा के लिए पंजीयन करा सकते हैं