गंगापुर के दियास से कुएं की मोटर व केबल चोरी। गंगापुर (दिनेश लक्षकार ) क्षेत्र के दियास गांव स्थित एक कुएं से अज्ञात चोर पानी की मोटर व विद्युत केबल चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार गंगापुर निवासी यज्ञदत्त शर्मा ने दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी माता संतोष देवी के नाम से दियास गांव में खातेदारी जमीन है जहां स्थित कुएं से अज्ञात चोर पानी की मोटर व विद्युत केबल चुरा ले गए। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।