*~ शाहपुरा में भाजपा- राजस्थान में भाजपा ~*
*~ परिवर्तन संकल्प यात्रा शाहपुरा में प्रवेश~*
🪷 🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
*
शाहपुरा – परमेश्वर दमामी
बेणेश्वर धाम से चली ,धूमधाम से चली , जनता के मन से चली , राजस्थान की सत्ता परिवर्तन करने चली , ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ शाहपुरा नगर पहुँची.*
*महलों के चौक आमसभा में मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग जी ठाकुर का दुपट्टा साफा पहनाकर तथा रामस्नेही सम्प्रदाय का चित्र एवम स्वयम का चित्र भेंट कर स्वागत किया .*
*राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ,प्रदेश महामंत्री श्री दामोदर अग्रवाल , सांसद श्री सुभाष चंद्र बहेड़िया , प्रदेश प्रवक्ता श्री लक्ष्मी कांत भारद्वाज , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रशान्त मेवाड़ा , अजमेर संभाग परिवर्तन यात्रा प्रभारी श्री चुन्नी लाल गरासिया , अजेमर संभाग सह प्रभारी श्री अतर सिंह जी भडाणा , प्रमोद जी सामर , यात्रा जिला समिति के जिला संयोजक श्री राकेश ओझा , सह प्रभारी सांसद प्रतिनिधि श्री राजकुमार आंचलिया , विधानसभा संयोजक चेयरमेन श्री रघुनंदन सोनी का दुपट्टा साफा पहना कर स्वागत किया.*
*मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग जी ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बलात्कार होने पर गहलूट सरकार का मंत्री बोलता है यह मर्दों का प्रदेश है बहन बेटियों के साथ बलात्कार होता है तो मंत्री बोलता है यह मर्दों का प्रदेश है ऐसी सरकार को डूब कर मर जाना चाहिए जो महिलाओं की इज्जत की सुरक्षा नहीं करती और उस पर भी ऐसे शब्दों का प्रयोग करती है. गहलोत की सरकार में पेपर लीक होते हैं गहलोत की सरकार में मां बहनों बेटियों की इज्जत की लूट होती है , यह लूट लूट और लूट गहलूट की सरकार को अब बाहर करने का समय आ गया है.*
*इस सरकार में इज्जत की लूट हो रही है खनन की लूट हो रही है पेपर के लूट हो रही है भू माफिया लूट रहे हैं.*
*राजस्थान को बचाना है तो कमल का फूल खिलाना है और भाजपा की सरकार को लाना है.*
*राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर उन्होंने अपने संबोधन में कहा की भीलवाड़ा जिले की धरती पर ऐसा कांड हुआ जिसके बारे में सोचकर सुनकर भी दिल दहल जाता है यहां उस बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया गया फिर भट्टी में डालकर जलाया गया और फिर भट्टी से निकाल कर उसका टुकड़े-टुकड़े किए गए ऐसी निकम्मी गहलोत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है और यह परिवर्तन यात्रा इसी उद्देश्य से पूरे राजस्थान में निकल रही है जनता में जागृति पैदा कर रही है ताकि इसकी ऐसी निकम्मी और भ्रष्टाचारी सरकार जो महिलाओं की इज्जत की सुरक्षा ना कर सके उसे सरकारी उखाड़ फेंकना है.*
*आमसभा मंच पर प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी शिवांगी कानावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल , जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी , जिला सोशल मीडिया संयोजक अजित सिंह केसावत , सह संयोजक दिनेश सुथार , युवामोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ,पूर्व पदाधिकारी मनोज बुलानी , मंडल अध्यक्ष राजेश पारीक , गोपाल चरण सिसोदिया , उदय लाल जी सिरोठा , बालू लाल कुमावत अशोक शर्मा , राजेश कुमार जाट , पूर्व चेयरमेन कन्हैया लाल धाकड़ , युवा पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद शर्मा , परमेश्वर दमामी भाजपा मिडिया सह-संयोजक विधानसभा क्षैत्र शाहपुरा -बनेडा उपस्थित थे.*
*आमसभा में परिवर्तन यात्रा को अपार समर्थन मिला जिसमे पूर्व वर्तमान जनप्रतिनिधिगण , पदाधिकारीगण जनता जनार्दन में जोश था.*
*-मंच संचालन तारा चाष्टा ने किया.*