*जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र में आदर्श विद्या मन्दिर को जनरल चेम्पियनशिप*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
जिला तरणताल परं आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र में स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर गांधीपुरी शाहपुरा के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जनरल चेम्पियनशिप प्राप्त की जिसमें रिद्धम गौड़ ने 50, 100, 200 मीटर फ्री स्टाईल व 4x 100 मेडले रिले में गोल्ड मेडल रोहित आचार्य ने 50, 100, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक में व 4×100 मेडले रिले में गोल्ड मेडल, राजवीर दहिया 50, 100 मीटर बटर फलाई में गोल्ड 200 मीटर फ्री स्टाईल में ब्रॉन्ज व
4×100 मेडले रिले में गोल्ड ,उज्ज्वल आचार्य 50 मीटर बेक स्ट्रॉक में गोल्ड, 100 मीटर बेक स्ट्रॉक सिल्वर 50 मीटर फ्री स्टाईल सिल्वर 4×100 मेडले रिले में गोल्ड, निकुज गौड़ 200 मीटर बटर फलाई में सिल्वर पराग उपाध्याय, सम्भ्रान्त सिंह, हिमांशु गौड़,निकुंज गौड़ ने 4×100 मीटर में फ्री स्टाईल में ब्रॉन्ज मेडल जीते यह प्रतियोगिता दिनांक 11 सितम्बर से दिनांक 14 सितम्बर तक आयोजित हुई जिसका आज दिनांक को समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें उक्त सभी विजेता छात्रों को मेडल प्रदान किये गये विद्यालय टीम प्रभारी अशोक कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने सभी को बधाई दी