ग्राम पंचायत टोकरवाड में ब्लाक स्तरीय 19 वर्षीय छात्र क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत टोकरवाड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय 19 वर्षीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा,अध्यक्षता पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,विशिष्ट अतिथि सरपंच कैलाश चौधरी के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, अतिथियों, भामाशाहों का स्वागत सत्कार कर संस्था प्रधान अशोक टेलर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि तीन दिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रधान राठौड ने कार्यक्रम में कहा कि खिलाड़ियों से अनुशासन से खेलने ,निर्णायकों के निर्णय को ससम्मान मानने के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने प्रतियोगिता की घोषणा की।
इस मौके पर महावीर खटीक, विभागीय प्रतिनिधि सत्यनारायण खाती, मुख्य तकनीकी सलाहकार राजेश ओजा, गोविंद पारीक ,देवाराम जाट ,ज्वाला शंकर व्यास, जमनालाल भील,मोतीलाल जाट ,रणजीत जाट, चौथमल रेगर , राधा कृष्ण शर्मा आदि मौजूद थे।