श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर तैयारीया शुरू, 19 सितम्बर को प्रतिमा की होगी स्थापना।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित श्री
गणेश मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की तरह गणेश चतुर्थी के पर्व पर श्री गणेश महोत्सव मनाया जायेगा एवं श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी । महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है ।श्री गणेश मंदिर समिति सदस्य अमर सिंह चौहान ने बताया कि 19 सितंबर मंगलवार को सुबह 9:00 बजे श्री गणेश प्रतिमा की विधि विधान, धूमधाम से स्थापना की जायेगी, महोत्सव के अवसर पर श्री गणेश मंदिर को सजाया जाएगा तथा गणेश चतुर्थी पर गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा । श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में सभी धर्म प्रेमी व भक्तजन भाग लेगें। समिति सदस्य चौहान ने श्री गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है ।