ग्राम पनोतिया में “निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित, 350 रोगी लाभान्वित
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पनोतिया में शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष गोपाल लाल कुमावत ने अपने जन्मदिवस पर अभिनव पहल करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । शिविर में हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव लड्ढा व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीनू जाजू , चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर
चेनाराम कुमावत, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी विनीत जैन व डॉक्टर अभिषेक कुमावत ने रोगियों की जांच की व उपचार किया कुल 350 रोगियों का उपचार किया तथा चयनित रोगियों का ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के ओएसडी शंकर लाल गुर्जर ने किया। शिविर के आयोजक गोपाल लाल कुमावत ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। गौरतलब है कि हर वर्ष शिक्षक गोपाल लाल कुमावत अपने जन्मदिवस पर समाज सेवा के अभिनव कार्यक्रमों का आयोजन करते है । इस दौरान गजराज सिंह राणावत पूर्व उपप्रधान शाहपुरा, संस्था प्रधान विपिन कुमावत, उप सरपंच दुर्गालाल लाल माली, भंवर लाल कुमावत जीएसएस उपाध्यक्ष, सुखपाल कुमावत कुमावत समाज के अध्यक्ष, ब्रजमोहन कुमावत, शेरू गुर्जर, रामकिशन कुमावत, रामगोपाल शर्मा, महेन्द्र सिंह लोढ़ा, रतन पुरी, हीरालाल कुमावत, छोटूलाल कुमावत, कैलाश कुमावत पूर्व सरपंच कन्हैया लाल बैरवा सहित क्षेत्र के कई सरपंच गण व जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।