महुआ विधालय में किशोरी मेले का आयोजन किया।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को किशोरी मेले का आयोजन किया गया। इसमें मेले का उद्घाटन प्रधानाचार्य रामलाल मीणा द्वारा किया गया। जिसमें बालक बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की व्यंजन जैसे खमन,ढोकला, भुट्टे सब्जियां,नींबू पानी,पॉपकॉर्न,कचोरी समोसे,नमकीन,चिप्स , जैसी आदि की स्टॉल्स लगाई गई।छात्राओं ने बहुत मेहनत करके तैयार की। स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार सुथार के निर्देशन में बालिकाओं में वैज्ञानिक अभिव्यक्ति के संचार हेतु बालिकाओं द्वारा चंद्रयान 3 की मॉडल प्रदर्शनी भी अभिभूत करने वाली थी।। सभी छात्र किशोरी मेले में बहुत उत्साहित दिखे।