महुआ में बाबा रामदेव जी महाराज की शोभा यात्रा धूमधाम से निकली।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे सहित आसपास के गावों में रविवार को भादवी दोज पर बाबा रामदेव जी महाराज की गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।कस्बे में बलाई समाज, रैगर समाज के मंदिरों से बाबा रामदेव जी महाराज की शोभा यात्रा धूमधाम से निकली गई। बाबा रामदेव जी महाराज की शोभा यात्रा दोपहर करीब तीन बजे मंदिरों से रवाना हुई जो कस्बे में मैन बेस्टेड, से गली मोहल्ले में होते हुए।शोभा यात्रा में महिलाएं,पुरुषों सहित छोटे बच्चे डीजे की धुनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।बाबा रामदेव की शोभा यात्रा निज मंदिरों में पहुंचे जहां महाआरती कर प्रसाद का भोग लगाकर वितरण किया।