*ब्रेंकिग… श्री लंका 50 रन पर आउट, भारत को जीत के लिए 50ओवर में 51रन बनाने हैं*
-*पांच साल बाद भारत कोई वन डे सीरीज जीतेगा*
*सुशील चौहान*
भीलवाड़ा।. एशिया कप फाइनल में श्रीलंका की टीम 50 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 51रन बनाने हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6विकेट लेकर जीत का रास्ता तय कर दिया। वहीं हार्दिक पांड्या ने तीन रन देकर तीन खिलाड़ियों व एक खिलाड़ी को बुमराह ने आउट किया।