गणपति मंदिर गोल बिल्डिंग शिवगंज गणेश चतुर्थी को प्रतिमा को ऐसे सजाया जैसे अंतरिक्ष में गणपति बैठे हुए हैं
शिवगंज शहर की गोल्ड बिल्डिंग स्थित गणपति प्रतिमा को गणेश चतुर्थी पर्व पर ऐसा सजाया जैसे चंद्रमा पर गणपति बप्पा विराजमान है
गणेश शिव मंडल द्वारा गणेश चतुर्थी के पर्व पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया वहीं प्रतिमा को भी विभिन्न रंगों से सजाया गया समिति के सदस्यों ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे गणेश प्रतिमा का वर्गोडा निकल जाएगा सैकड़ो की संख्या में शहर वासी उपस्थित रहेंगे वही बताया गया की रात्रि में भजन संध्या का आयोजन आजाद चौक में रखा गया है ख्याति नाम कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देंगे