*भाजपा नेता प्रेम गर्ग बने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति उत्तर पश्चिमी रेलवे के सदस्य*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल की अनुशंसा पर भाजपा नेता प्रेम स्वरूप गर्ग को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति उत्तर पश्चिमी रेलवे के सदस्य नियुक्त किया गया।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया प्रेम गर्ग को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति उत्तर पश्चिमी रेलवे का सदस्य नियुक्त किया गया है । इस समिति में राजस्थान रेलवे जॉन के अधीन सकल चारों रेल मंडल अजमेर,जयपुर, जोधपुर और बीकानेर आते हैं। गर्ग की नियुक्ति से रेलवे से सम्बंधित कार्यो को सुगमता से करवाया जाता सकता है।गर्ग की नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हो गया सभी ने गर्ग को बधाई दी। इस अवसर पर गर्ग ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल का आभार व्यक्त किया व सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनके हर कार्य के लिए तत्पर रहकर रेल्वे के विकास में नई ऊंचाइयों को छुएंगे।