शाहपुरा ने बांसवाड़ा और जयपुर ग्रामीण को दी शिकस्त
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ़ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में चल रही 67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग के दूसरे दिन खेले गए लीग मैचो में शाहपुरा ने बांसवाड़ा और जोधपुर ग्रामीण को शिकस्त दी। संयुक्त संचालन सचिव ईश्वर लाल मीणा व आयोजक विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेश पाल सिंह धाभाई ने बताया कि राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 8 कोर्ट पर आयोजित हो रहे है। 6 कोर्ट विद्यालय परिसर व 2 कोर्ट महलों के चौक में बनाये गये है । आज आयोजित 19 वर्षीय प्रतियोगिता में बीकानेर, बारां, जालौर, जयपुर, सत्र पर्यंत जयपुर, हनुमानगढ़, केकड़ी, डीडवाना, शाहपुरा, चूरू और सांचौर विजय रहे। वहीं 17 वर्षीय प्रतियोगिता में डीडवाना, हनुमानगढ़, जयपुर अकादमी, नागौर, सीकर, राजसमंद, शाहपुरा व उदयपुर विजय रहे। आयोजन को सफल बनाने में विभागीय अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी, धारा सिंह मीणा, तकनीकी सलाहकार नारायण लाल गाडरी, अनिल बघेरवाल, राजीव सुवालका, सुंदरलाल कोली, मोहब्बत अली कायमखानी, हेमराज खटीक, राकेश कुमार सुखवाल, अनूप कुमार मीणा, अशरफ नूर शेख, पवन कुमार जैन, राम राय मीणा, उमा टेलर, प्रेम सिंह मीणा, फारूक मोहम्मद डायर, रमेश चंद्र जैन, विक्रम सिंह, ओम प्रकाश कोली, तनवीर जहां बागवान, नारायण सिंह पडिहार, अशोक कुमार खाती, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, विद्यालय परिवार, शिक्षा विभाग से लगे अधिकारी, शारीरिक शिक्षक और कर्मचारी लगे हुए हैं।