हुरड़ा ब्लॉक स्तरीय नवभारत साक्षरता एवं सतत शिक्षा आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
हुरडा ब्लॉक की माॅडल स्कूल तस्वारिया में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2022 से 2027 तक आयोजित होने वाली इन साक्षरता गतिविधियों को संपन्न करने के लिए सभी प्रधानाचार्य का प्रशिक्षण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर एवं एसीबीईईयो शिवकुमार टेलर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।ब्लॉक हुरडा के संपूर्ण 23 ग्राम पंचायतोंएव 01 शहरी क्षेत्र में सभी साक्षरता प्रभारियों ने धरातल पर आने वाली,हालांकि अपनी कई समस्याएं रखी,मगर उनके समाधान ढूंढते हुए दक्ष प्रशिक्षक के रूप में सांवरलाल बैरवा ने उन सभी पहलुओं पर मंथन करते हुए फील्ड में आ रही समस्याओं तथा 15 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुष जो असाक्षर हैं,उन्हें साक्षर करने का सरकार द्वारा दिया गया जिम्मा उन्होंने अपने अनुभवों से शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने की बातें कहीं l इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवकुमार टेलर ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त संस्था प्रधानोंको सफल बनाने का आह्वान किया lइसी दौरान प्रधानाचार्य सूरजमल जैन ने भी नवभारत साक्षरता प्रोग्राम पर विस्तृत वार्ता प्रस्तुत की , प्रधानाचार्य सुरेंद्र महेश्वरी द्वारा असाक्षर व्यक्तियों को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्रदान करने के साथ जीवन कौशल,जागरूकता और कानूनी जानकारी,मतदान,सरकारी योजनाओं की जानकारी,मनोरंजन आदि विषयों पर गहनता से चर्चा करते हुए संबंधित प्रभारियों को नव भारत साक्षरता के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु मार्गदर्शन दिया।इनकी मूल्यांकन-परीक्षा,आवेदन,प्रश्न पत्र,रिजल्ट संबंधित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जीवणलाल गुर्जर ने उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। हुरडा में लक्ष्य 500 का रखा गया जिसको शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को कहा गया। कहानियों,चलचित्र और प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीण तबके में शिक्षा से वंचित और ड्राफ्ट आउट बड़े बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु यु-ट्यूब डिजिटल लिटरेसी व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया से सुंदर थीम बनाकर प्रस्तुत करके15 वर्ष से ऊपर के असाक्षर महिला पुरुषों को पढाने का काम आसान बताया।सत्यनारायण नागर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमें अपने अनुभवों को काम लेते हुए हर एक व्यक्ति को साक्षर करने का लक्ष्य बनाकर हमें एक-एक व्यक्ति को साक्षर करते हुए धरातल पर बेहतरीन अंजाम देना है,जिसे स्वयंसेवकों के माध्यम से शाम 5 से 8 बजे तक कक्षाएं संचालित करते हुए उजास प्रवेशिका के1से 4 भागों में कुल 13 थीम्स पूर्ण करानी है,जो 200 घंटे 6 महीने के समय में हमारे सिखाने के लिए काफी है।हमारी सकारात्मक सोच ही इस राष्ट्र की नींव को मजबूत करेगी और ऐसा बेहतरीन कार्य एक शिक्षक ही कर सकता है,उस पर सभी को भरोसा रहता है,हम उनका विश्वास कायम रखें। इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सुरेश रेसवाल ने किया l सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं कृष्ण गोपाल शर्मा ने कियाl