गंगापुर पहुंची शौर्य जागरण यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत,,,,, हिंदू युवा भारतीय संस्कृति की प्रति सजग बने,,,,,, रामरतन जोशी प्रांत सत्संग प्रमुख गंगापुर (दिनेश लक्षकार) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत द्वारा शौर्य जागरण यात्रा गंगापुर पहुंची यात्रा बस स्टैंड होते हुए भूत बावजी अग्रसेन मार्केट सहित नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई महेश्वरी सेवा संस्थान पहुंची । मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। शौर्य जागरण यात्रा में प्रांत सत्संग प्रमुख रामरतन जोशी ने कहा की हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जागृत हो । युवा वर्ग हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति सजग बने । दुर्व्यसनों से दूर रहकर देशभक्ति से युक्त बलशाली हिंदू युवा बने ।यही वर्तमान युग की आवश्यकता है। तहसील प्रभारी जगदीश चंद्र झवर ने आगंतुक भक्त जनों का आभार व्यक्त किया । श्री रामयात्रा निकाली जा रही है । जिसमे श्याम गिरी गोस्वामी जिला मंत्री , जिला उपाध्यक्ष विद्या प्रसाद जोशी, बजरंग दल जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर, जिला सुरक्षा प्रमुख पुष्पराज प्रजापत, शुभम शर्मा ,कन्हैयालाल माली ,अमृत पटवा,दिनेश लक्षकार, संजय साहू, अमित तिवारी ,रमेश साहू, शंकर लाल गाडरी, राजा बाबू सुवालका ,घीसू वैष्णव सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।