कुएं में गिरे गाय के बछड़े को कुएं से निकाल कर गौ भक्तों ने बचाया
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
शाहपुरा /बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा गांव के एक कुएं में बुधवार सुबह गाय का बछड़ा अचानक कुएं में गिर गया। सूचना पर गौ भक्त रणजीत सिंह राठौड़ कालु लाल माली राजु प्रजापत नंदलाल गुर्जर हीरालाल खटीक कुए पर पहुंचकर गाय के बछड़े को कुएं से बाहर निकाल कर बछड़े की जान बचाई।