शहीद ए आज़म वीर भगत सिंह को याद कर युवाओं ने निकाली रैली
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
भटेड़ा- शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र के कुड़ियां कलां गांव में गुरुवार को भारत मां के वीर सपूत क्रांतिकारी शहीद ए आज़म वीर भगत सिंह की 116वी जन्म जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । भगत सिंह यूनियन के महेन्द्र सुवालका ने जानकारी देते हुए बताया कि भगत सिंह की जन्म जयंती के उपलक्ष में रैली का शुभारंभ महान क्रांतिकारी भगत सिंह द्वारा दिया गया नारा “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे के साथ बस स्टैंड स्थित तेजाजी चौक से शुरू होकर गांव के विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए रैली पुनः बस स्टैंड पर तेजाजी चौक पहुंची। इस दौरान भगत सिंह यूनियन के सभी सदस्य गण सहित ग्रामीण मौजूद थे।