*भाजपा जिले में विधानसभा स्तर पर करेगी सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन, बैठक में रूपरेखा हुई तैयार*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 28 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में 26 सितंबर से 10 अक्टूबर के मध्य आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सामाजिक सम्मेलनों पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई । साथ ही प्रदेश से निर्देशित सेवा पखवाड़े व आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श हुआ ।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में आयोजित होने वाले सामाजिक सम्मेलनों के लिए जिला महामंत्री वेदप्रकाश खटीक को जिला सम्मेलन प्रमुख व ओमप्रकाश व्यास, अशोक अजमेरा, नंदकिशोर राजपुरोहित, श्रीमती विष्णुकंवर, शंकर जाट, सुरेंद्रसिंह मोटरास को सह प्रमुख नियुक्त किया गया है। भाजपा 26 सितंबर से 10 अक्टूबर के मध्य विधानसभा स्तर पर महिला सम्मेलन, एससी सम्मेलन, एसटी सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन, प्रभावी मतदाता (की वोटर) सम्मेलन आयोजित करेगी। उन्होंने सभी सम्मेलनों के लिए संयोजक, सह संयोजकों की नियुक्ति की जानकारी भी दी । मेवाड़ा ने बैठक में बताया कि प्रदेश से निर्देशित आगामी कार्यक्रमों के तहत 1 से 10 अक्टूबर के मध्य आईटी एवं सोशल मीडिया सम्मेलन, 5 से 15 अक्टूबर के मध्य जनप्रतिनिधि संवाद सम्मेलन, 7 से 10 अक्टूबर के मध्य मंडल अध्यक्ष – शक्ति केन्द्र सम्मेलन, 10 से 20 अक्टूबर के मध्य बूथ अध्यक्ष सम्मेलन,15 से 25 अक्टूबर के मध्य पेज प्रमुख सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे । सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा हुई ।
बैठक में जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, वेदप्रकाश खटीक, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, भवानी शंकर दुदानी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया, उमाशंकर पारीक, धर्मवीर सिंह कानावत, अजय नौलखा, अनिल चौधरी, लालाराम गाडरी, शिव कुमावत, राजेश पारीक, कैलाश सुखवाल, देवेंद्र सिंह, रामसिंह शक्तावत, रतनलाल खटीक, सुखदेव रैगर, नगजीराम रैगर, रामेश्वरलाल रैगर, रामेश्वर छीपा, बलबीरसिंह चुंडावत, गोपाल महात्मा, नारायण गुर्जर, मेवाराम गुर्जर, भैरूलाल खारोल, रतनलाल जाट, प्रभुलाल कुमावत, रवि पूरी, श्रवन प्रजापत, जगदीश प्रजापत, कल्याण आचार्य, शिव चंद्रवाल, महेंद्र गुर्जर, राजुमार नायक, हीरालाल बोहरा, रतन कुचबंदा, अविनाश जीनगर, शैतानसिंह बारहट, मुकेश बैरवा, ऐश्वर्या रावत, रेखा तिवारी, अनुराधा, नेहा नागर, तारा चाष्टा, सुशीला चौधरी सहित जिले भर से आए अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।