*संपर्क से समर्थन के अंतर्गत जिला प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित* मोदी सरकार की अनगिनत उपलब्धियां प्रकोष्ठ द्वारा जनता के अंतिम मतदाता पहुंचना है… मेवाड़ा
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 1 अक्टूबर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपर्क से समर्थन के अंतर्गत भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की बैठक जिला संयोजक मनोज शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई । सहसंयोजक डॉ सुरेश भदादा व अमिता पारीक ने पार्टी का ऊपरना से स्वागत व अभिनंदन किया। बैठक में मेवाडा ने कहा प्रकोष्ठ की पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें आप उद्योगपति व व्यावसायिक , प्रोफेशनल आप सीधे ही जनता के संपर्क में होते हैं मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां किसी से छुपी नहीं है अनगिनत उपलब्धियां हमारे बीच में है ,जो जनता के अंतिम मतदाता तक प्रकोष्ठ के माध्यम से हमको पहुंँचना है ,चुनावी-वर्ष होने से जिन मतदाताओं की नाम जुड़वाने हैं उसमें हमको सहयोग करना चाहिए तथा नव मतदाताओं को प्रोत्साहित करें मतदाता बनाना चाहिए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर की मतदाता प्रेम सिंह चंडालिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा हम समझ में जहां पर भी कोई गतिविधि में जाते हैं हमारा ध्यान है पार्टी की जो उपलब्धियां है उसकी तरफ रहता है रहना चाहिए ताकि आम मतदाता हमारे साथ जुड़े इसी क्रम में जगदीश शर्मा सेवानिवृत्ति शिक्षा विभाग से ने भी अपनी बात रखी तथा बताया समय अभी उपयुक्त है 9 वर्ष की उपलब्धियां जनता के बीच में जानी चाहिए बैठक में जिला महामंत्री बाबूलाल टांक जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल भाजपा पदाधिकारी गोपाल तेली ,मनोज बुलानी धर्मवीर सिंह कानावत पीयूष सोनी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कीर्तन लड्ढा, छाया द्विवेदी बालेश्वर, बलेश्वर डाड, दिनेश सनाढ्य, धर्मवीर सिंह, योगेश शर्मा, मथुरा लाल जाट, महेंद्र सेन, राधेश्याम गगरानी, आशीष अजमेरा, कैलाश प्रजापति आदि उपस्थित थे।