*महिला मोर्चा का आंगनवाड़ी में स्वच्छता अभियान महिलाओं को जनप्रतिनिधि कानून में 33% आरक्षण के बाद मोदी कि सांवलियाजी सभा में जाने के लिए अपार उत्साह*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 1 अक्टूबर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज आंगनबाड़ी में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम किया गया, साथ ही जनप्रतिनिधि कानून के तहत संसद में 33% महिलाओं को आरक्षण के बाद नरेंद्र मोदी के सांवलिया जी सभा में जाने के लिए महिलाओं में अपार उत्साह के साथ भीलवाड़ा जिले से हजारों की संख्या में भाग लेगी महिला मोर्चा के आगामी 10 अक्टूबर को जिला महिला सम्मेलन की भाजपा गणेश मंडल में बैठक कर जिला सम्मेलन में भाग लेने की कहा बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू पालीवाल के नेतृत्व में और गणेश मंडल अध्यक्ष एवं महिला सम्मेलन संयोजक अनुराधा कवंर और सहसंयोजक नेहा नागर के सानिध्य में10 अक्टूबर को होने वाला महिला सम्मेलन का कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की गई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल स्तर पर बैठक ली गई । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बैठक में भंवर कंवर आशा कवंर,शीला कवंर,सीमा कवंर शिप्रा वैष्णव,शोभा जैन,चंदा जोशी, पदम कवंर व्यास,रोशनी गौतम,शीलू शर्मा,ललिता देवी,हंसा शक्तावत,कौशल्या कवंर,आशा कवंर,सुंदर सोनी,लता देवी आदि महिलाओं उपस्थिति रही।