*कलेक्टर बोहरा ने किया नवदुर्गा डांडिया ग्रुप के पोस्टर का विमोचन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा में नवरात्रि महोत्सव की शुरूआत के साथ ही महलों के चोक में
श्री नवदुर्गा डांडिया ग्रुप के तत्वावधान में होने वाले गरबा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने रविवार को शाम को किया। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर बोहरा ने पोस्टर विमोचन करते हुए कहा कि शाहपुरा में पिछले 26 वर्ष से अणुव्रत आयोजित होने वाले इस गरबा महोत्सव को इस वर्ष और भव्यता प्रदान की जाए तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए युवा अपने स्तर पर ही व्यवस्था करें। सनातन संस्कृति की परंपरा के तहत नवरात्र महोत्सव को भव्यता के साथ आयोजित करें।
नवदुर्गा डांडिया ग्रुप के संयोजक स्वराज सिंह शेखावत ने जिला कलेक्टर का साफा बंधवाकर अभिनंदन और स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने जिला कलेक्टर को पिछले 26 वर्ष से आयोजित हो रहे
गरबा महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डांडिया ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद रहे।
उसमे उपस्थित कार्यकर्ता दिलजीत सिंह चौहान, स्वराज सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,कैलाश कोली ,अंकित शर्मा, बीरबल पवार, सुरेश चौहान ,युवराज सिंह, प्रवीण सोनी ,राजू सुखवाल, संदीप कुमार लक्षकार, वैभव मिश्रा ,रोहित छीपा, गौरव सोनी, स्वयं सिंह ,उज्जवल सिंह प्रदीप सिंह, अमित सिंह गहलोत,राकेश भट्ट आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे