तपती दोपहरी में मासूम छात्रा, वृद्ध जनों को उतारा गांव से बाहर, बस निकली बाईपास से
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
रोडवेज बसों के साथ-साथ अब प्राइवेट बसों की मनमानी भी सामने आने लगी है भीलवाड़ा- बनेड़ा-शाहपुरा मार्ग SH 12 पर चलने वाली यात्री बसें बनेड़ा कस्बे में नहीं आकर सीधे बाईपास से निकल जाती है जिससे आए दिन ग्राम वासियों को परेशान होना पड़ता है ।
इस बारे में अनेक बार शिकायतें हो चुकी है लेकिन समस्या जस की तस हैं । अब रोडवेज बसों के साथ-साथ प्राइवेट बसें भी बनेड़ा कस्बे में नहीं आकर बाईपास से सीधी गुजरने लगी है । ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया जब तपती दोपहरी में मासूम छात्रा को बनेड़ा कस्बे से बाहर हाईवे पर ही उतार दिया गया और प्राइवेट बस सीधी निकल गई । छात्र के अभिभावक महेश न्याति ने बताया कि उनकी बेटी भीलवाड़ा से पढ़ कर बनेड़ा आ रहीं थीं। प्राइवेट बस चौधरी ट्रैवल्स (चौधरी बस) के कंडक्टर को पूरा किराया देने के बावजूद भी बेटी और अन्य यात्रियों वृद्ध जनों को तपती दोपहरी में बनेड़ा कस्बे के बाहर ही उतार दिया गया । जानकारी मिलते ही जब अभिभावक और अन्य ग्राम वासी मौके पर पहुंचकर बस वालों से काफी विनती की लेकिन फिर भी बस वालों का दिल नहीं पसीजा और तो और बदतमीजी पर उतर आए और बस को कस्बे से बाहर बाईपास से ही निकाली ।
ग्राम वासी हेमंत सेन ने बताया कि रोडवेज बस और प्राइवेट बसों की यह मनमानी शुरू से ही है अनेक बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इनको पाबंद नहीं किया गया । बसों में सवार यात्री जब बस वालों को बनेड़ा कस्बे में से होकर गुजरने को कहते हैं तो बस संचालक इन यात्रियों से बदतमीजी पर उतर जाते हैं। कस्बे के बाहर ही उतार देने से बसों में सवार छात्राओं, महिलाओं और वृद्ध जनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है । बुधवार को हुई इस घटना की लिखित शिकायत उपखंड अधिकारी बनेड़ा को भी की गई है जिसमें बस का नाम और नंबर की भी जानकारी लिखित में दी गई । अब देखना ये होगा कि जिम्मेदार अधिकारी द्वारा जांच के बाद बस संचालक के खिलाफ कार्यवाही होती है या नहीं ।