*भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा पहल गाम में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा:- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा द्वारा लोकप्रिय विधायक डॉ. लालाराम जी बैरवा के नेतृत्व में विधायक कार्यालय पंचायत समिति में जम्मू-कश्मीर के पहल गाम पर्यटन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को पुष्प चढ़ाकर, मोमबत्तियाॅं जलाकर व दो मिनट का मोन रखकर दी श्रद्धांजलि।
विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने बताया कि पहल गाम की घटना बहुत ही दर्दनाक, भीषण और बड़ी घटना है इसे साधारण रूप में नहीं लिया जाना चाहिए
इस दौरान पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़, नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा,सभापति रघुनंदन सोनी, नगर उपाध्यक्ष लादूराम खटीक, बालाराम खारोल, नगर महामंत्री सीताराम बेरवा, राजाराम पोरवाल, विट्ठल शर्मा, गोपाल घूसर, बीरबल पंवार, डॉ.जलदीप पथिक, सुरेश गुर्जर, महिला मोर्चा से वैशाली पोरवाल सोनाली पोरवाल , पार्षद मोहन गुर्जर, राजेश खटीक, पवन सुखवाल, नटवर सोलंकी, देवकिशन गाडरी, घीसू माली, प्रहलाद सनाढ्य, युवराज सिंह, राजेंद्र सिंह सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।