धनोप विद्यालय खेल मैदान का हुआ सीमा ज्ञान खेल मैदान पर पाया गया अतिक्रमण।
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के धनोप ग्राम के रा.उ.मा.वि.धनोप के नाम खेल मैदान भूमि खसरा संख्या 2246 जो कि 2.46 हेक्टयर 2246/3956 जो कि 0.16 हेक्टयर व रा.बा.उच्च.मा.वि.धनोप के नाम खेल मैदान भूमि खसरा संख्या 2233 जो की 2.67 दोनों स्कूलों द्वारा 13 सितम्बर को सीमा ज्ञान करने को लेकर तहसीलदार को लिखित में अवगत कराया जिस पर तहसीलदार बसंत कुमार पांडे ने आदेश निकाल कर टीम गठित की गई जिसमें गिरदावर महावीर प्रसाद जाट व पटवारी प्रकाश चौधरी बुधवार को सीमा ज्ञान करने पहुंचे। रा.उ.मा.वि.धनोप खेल मैदान का सीमा ज्ञान किया गया जिसमें इन लोगों का अतिक्रमण पाया गया। गोविंद पिता घासी कलाल, ज्ञानचंद पिता मिश्री कलाल, गोपी पिता हीरा कलाल, उगमा पिता हीरा कलाल, उगमा पिता माधू बलाई, राजू पिता जगदीश बागरिया, सोजी पिता जगन्नाथ बलाई, रतन पिता छितर दरोगा, राजू पिता जगदीश खटीक, नवरत्न पिता सूरजकरण पंडा, गोपाल पिता लादू बलाई आदि ने अतिक्रमण कर रखा है। रा.बा.उच्च.मा.वि.धनोप खेल मैदान की भूमि का सोमवार को सीमा ज्ञान किया जाएगा। सीमा ज्ञान करने के दौरान गिरदावर, पटवारी, स्कूल स्टाफ, ग्राम के युवा खिलाड़ी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। इस मामले को लेकर पूर्व में भी धनोप सरपंच ने दोनों विद्यालय के खेल मैदान व अन्य जगह से अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी को अप्रेल 2021 में ज्ञापन दिया गया था। धनोप सरपंच ने अपने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत के खेल मैदान पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा हैं। जिससे छात्र छात्राओं के लिए खेल खेलने में दिक्कत हो रही तथा ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान के लिए चार दिवारी स्वीकृत की गई है, परंतु अतिक्रमण होने के कारण चारदीवारी करने में बाधा आ रही है। 10 अप्रेल 2021को सीमा ज्ञान किया गया लेकिन आज दिन तक प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्यवाई नहीं की गई। जिससे धीरे-धीरे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिस से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।