अध्यापिका का लम्बी बीमारी के कारण इलाज के चलते आज हुआ निधन उनके सेवारत गांव सरदार नगर में छायी शौक की लहर
बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
बनेड़ा कस्बे के सरदार नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका प्रिया वर्मा निवासी भीलवाड़ा उम्र 32 वर्ष का आज सुबह एमजी हॉस्पिटल भीलवाड़ा में इलाज के दौरान निधन हो गया। प्रधानाचार्य गोपाल टेलर ने बताया कि प्रिया वर्मा लम्बी गंभीर बीमारी के चलते छुट्टियों पर रहकर अपना इलाज करवा रहे थे बीच में चार- पांच दिन ड्यूटी पर आये भी मगर शारीरिक शक्ति से कमजोर होने के कारण फिर से हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने के लिए भर्ती हो गए।आज सुबह सुचना मिली की मेडम का निधन हो गया ये सुनकर मेरे और मेरे विधालय परिवार में शौक की लहर छा गयी । विश्वास ही नहीं होता की प्रिया मेडम अब इस दुनिया में नहीं रहे । उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी शिक्षक गण व छात्र छात्राओं द्वारा 5 मिनट का मौन रखा। वहीं विधार्थी सोसियल साइटों पर मिस यु प्रिया मेम जैसे दुखित स्टेटस लगाकर अपना दुःख प्रकट किया।8 साल से प्रिया वर्मा विधालय में अध्यापन कार्य में सेवारत थी। इस दुखद घड़ी में सभी छात्र-छात्रों व शिक्षक गणों को निधन की सुचना मिलने पर सभी की आंखें नम हो गईं।