सनातन संस्कृति को बढ़ावा हेतु विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनेगी कल भीलवाड़ा शहर में
वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ अग्नि प्रज्वलित कर विश्व की सबसे बड़ी रोटी का विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा 8 अक्टूबर को हरी सेवा आश्रम मे
विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाने का विश्व कीर्तिमान 8 अक्टूबर को बनेगा भीलवाड़ा में तैयारियां पूरी, 20 फीट के स्टील के डंडे से रोटी को बेला जाएगा रहेगा आकर्षण का केंद्र
भाजपा जिला प्रवक्ता राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा अनूठा आयोजन
151 किलो का वजन ओर 11x 11 फीट व्यास की रोटी होगी विशेष आकर्षण का केंद्र
भीलवाड़ा 7 अक्टूबर महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी हंसराम जी उदासीन के आशीर्वाद पावन सानिध्य में भाजपा जिला प्रवक्ता राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा एक अनूठा अद्भुत अकल्पनीय रोमांचित करने वाला सनातन संस्कृति को आगे बढ़ने वाला विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाने का विश्व रिकॉर्ड हरी सेवा आश्रम परिसर में 8 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा
इस विशालकाय रोटी को 2000 ईटो पर शुद्ध मिट्टी का लेप कर 1000 किलो कोयला द्वारा ,12 हलवाई की टीम द्वार सिकाई की जाएगी ओर विशालकाय स्टील के डंडे लगभग 20 फीट लंबे से बेला जाएगा और इस रोटी को ऊपर से सेकने के लिए रोटी के ऊपर भी तवा लगाकर सिकाई कि जाएगी इस कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग भी की जाएगी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए लिम्का बुक का रिकॉर्ड इंटरनेशनल बुक का रिकॉर्ड मे भी आवेदन कर दिया है , इसके बाद रोटी ओर पंचकुटा की सब्जी को प्रसाद के रूप में उस दिन आने वाले हजारों श्रद्धालुओं भक्तों आमजन मे वितरित किया जाएगा
विदित रहे की ….गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था वर्ष 2012 में जिसमें विश्व की सबसे बड़ी रोटी का निर्माण किया गया था जिसका वजन 145 किलो था इस रोटी का व्यास 10 फिट गुणा 10 फिट का था
अब इस विश्व रिकार्ड को तोड़ने एवं नया विश्व रिकॉर्ड कायम करने की कवायद प्रारंभ हो गई है और 8 अक्टूबर को भीलवाड़ा शहर में नया विश्व कीर्तिमान बनेगा……. इस विश्व रिकॉर्ड के तहत 151 किलो से अधिक की रोटी जिसका व्यास 11×11 फीट को होगा इसकी मोटाई लगभग 70 एम एम की होगी इसको बनाने के लिए एक विशेष प्रकार का विशालकाय तवा तैयार किया जाएगा जिसकी लंबाई चौड़ाई 16 फीट x 12 फीट की होगी इसका वजन 1000 किलो का होगा इसको तैयार करने के लिए विशेष कारीगर को बुलाया जाएगा साथ ही इस रोटी को बनाने के लिए हलवाइयों की टीम रहेगी
इस विशालकाय रोटी को देखने के लिए भीलवाड़ा शहर वीडियो में जबरदस्त उत्साह रोमांच और विशेष कर महिलाओं युवतियों मे बहुत अधिक उत्सुकता है हजारों लोगों की भीड़ इस दिन रहेगी इस कार्यक्रम मे बाबूलाल टांक भवानी शंकर दुदानी अनिल चौधरी जगदीश सेन एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत हितेश जी नाराणीवाल कमलेश भारती मुरली सिंह जी मनोज कटवाल लोकेश रैगर कालू धोबी रोहित भरावा श्रावण सिंह देवेंद्र शीतल महेश्वरी शिवम प्रहलादका अभिषेक लोहिया सुशील छाजेड़ धीरज लोहिया सहित मंच के सदस्य व्यवस्थाओं में लगे हुए है