*भीलवाड़ा में होगा सपूत सर्कल*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा – डॉ. बृजमोहन ” सपूत” कला संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष दुर्गेश पानेरी द्वारा नगर परिषद भीलवाड़ा की बोर्ड मीटिंग में आवेदन किया गया कि राजस्थानी भाषा के ख्यातनाम कवि गीतकार डॉक्टर बृजमोहन सपूत द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्य को देखते हुए भीलवाड़ा में सपूत सर्किल का प्रस्ताव परिषद में रखा, जिसे आज बोर्ड मीटिंग में पास कर दिया। अब होगा भीलवाड़ा में सपूत सर्कल संस्थान के अध्यक्ष दुर्गेश पानेरी जी ने बताया कि सपूत राजस्थान के प्रथम अंग्रेजी एम.एड. थे, जिन्होंने अपनी राजकीय सेवा को
छोड़कर 1962 में राष्ट्रहित में 162000 गीत कविताओं के माध्यम से एकत्रित कर राष्ट्रीय रक्षा कोष में जमा कराकर नागरिक दायित्व पूरा किया, जिससे तत्कालीन प्रधानमंत्री
जवाहरलाल नेहरू ने भारत सपूत की उपाधि प्रदान कर सपूत को नवाजा |