*67वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन।*
*_”खिलाड़ी निरंतर परिश्रम करके अपने गांव शहर जिला राज्य एवं देश का नाम रोशन करें”।_*
( *सुभाष बहेडिय़ा, सांसद*)
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडगेट शाहपुरा मे आयोजित की जा रही पांच दिवसीय जिला स्तरीय साहित्यिक सांस्कृतिक एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया व कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान माया जाट ने की इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के संस्थाप्रधान देवीलाल बेरवा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैराक फिरदौस कायमखानी ने कहा कि “अपने जीवन में प्रतिद्वंदी कोई नहीं होता है मुकाबला स्वयं से होता है अपने मन मैं दृढ़ निश्चय करके सफलता प्राप्त करें” इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बेहड़िया ने कहा थी खिलाड़ी परिश्रम करके अपने गांव शहर जिला राज्य देश का नाम रोशन करें और खेल को खेल की भावना से खेले, जिन खिलाड़ियों को सफलता प्राप्त नहीं हुई है वह परिश्रम करके अगली प्रतियोगिता के लिए तैयारी करें बहुत खुशी होती है जब कोई भूतपूर्व छात्र अपने पूर्व के विद्यालय में अतिथि बनकर आता है।
उल्लेखनीय है कि सांसद सुभाष बहेड़िया की प्रारंभिक शिक्षा कुंडगेट विद्यालय में हुई थी सांसद बहेड़िया ने कहा कि देश में खेल के क्षेत्र में निरंतर वृद्धि हो रही है। प्रधान माया जाट ने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी ने इस अवसर पर शिक्षा विभाग की विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में शाहपुरा को राजस्थान में नंबर एक बनाना है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, व्यवसायी एवं समाजसेवी गौरव गालरिया, पूर्व शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप खटीक, पार्षद राजेश सोलंकी, समाजसेवी जगदीश खटीक, बनेड़ा समाजसेवी राकेश बैरवा, सांचीना कला संस्थान के अध्यक्ष राम प्रसाद पारीक, पार्षद स्वराज सिंह, आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
मुख्य निर्णायक एवं तकनीकी सलाहकार बजरंग लाल आचार्य ने बताया कि एथलेटिक्स में छात्र वर्ग में जनरल चैंपियनशिप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनिया, छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा शाहपुरा को प्राप्त हुई जबकि व्यक्तिगत चैंपियनशिप किशन धाकड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनिया कोटडी एवं छात्रा वर्ग नौरती बैरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा को मिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सहसंयोजक रामकिशन कुमावत ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जनरल चैंपियनशिप छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी तहसील फुलिया कला, एवं छात्रा वर्ग में शाहिद कानाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी जहाजपुर को मिली कार्यक्रम का संचालन इंदिरा धूपिया ने किया इस अवसर पर समाजसेवी पुखराज जोशी, अख्तियार अली, इस्माइल खान कायमखानी, चंद्रप्रकाश जोशी, सुधा पारीक, वर्षा व्यास, अभिषेक मीणा, रघुवीर दमामी, राजकुमार आचार्य, संजय आचार्य, सिद्धांत घूसर, आदि उपस्थित थे सभी विजय खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।