*”चुनावी कमर कसी” प्रशासन ने*
– *निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता- मोदी*
– *”बुजुर्गो व दिव्यांग के लिए “वोटिंग” की “होम डिलेवरी”*
*सुशील चौहान*
भीलवाड़ा. विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियों के लिए कमर कस ली है।
हर वोटर निर्भीकता से वोट दे और लोकतंत्र के पावन पर्व में भाग ले।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने ये विचार मंगलवार को चुनावी तैयारियों की जानकारी देने के लिए बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू हो गई हैं। राजनैतिक दलों को भी नियम कायदों से अवगत करा दिया गया हैं। मीडिया। कर्मी भी आचार संहिता का पालन करें अपने समाचारों में निष्पक्षता का ध्यान रखें। समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन की कटिंग नियमित निर्वाचन अधिकारी को भेंजे। सोशल मीडिया पर चुनाव सम्बंधी समाचार प्रकाशित नहीं होंगे। सूचना केंद्र में मीडिया सेल स्थापित किया गया हैं। मीडिया सेल समय-समय पर पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएगा।
चुनाव आयोग की ओर से पहली बार अस्सी साल से अधिक उम्र व दिव्यांगों के उनके घर से मतदान करने की व्यवस्था पर मेरे द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि इसके लिए अस्सी साल मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को प्रमाण पत्र यानी निर्वाचन विभाग की ओर प्रकाशित आवेदन पत्र भरना होगा। उसके बाद ही उन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी।
अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या के बारे में पूछे गए सवाल पर जिला निर्वाचन अधिकारी मोदी ने बताया कि भीलवाड़ा, सहाड़ा और मांडलगढ़ क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्र हैं। जहां माकूल इंतजाम किए जाएंगे। शाहपुरा की व्यवस्था वहां का जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन देखेंगे।
धार्मिक स्थलों पर कोई भी राजनीतिक दल सभा नहीं कर सकेगा। इस मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मा राम, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार उपस्थित थे।
– *स्वतंत्र पत्रकार*
– *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा*
– *वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेस क्लब भीलवाड़ा*
-*sushi chouhan [email protected]*