पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने जयपुर में सिन्धु एकता महासंगम में लिया भाग ।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सिन्धी महापंचायत जयपुर द्वारा बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित सिन्धु एकता महासंगम में गुलाबपुरा पूज्य सिंधी पँचायत के सदस्यों ने सहभागिता की। गुलाबपुरा से अखिल भारतीय सिन्धी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, पूर्व सचिव टीकम हेमनानी इत्यादि जयपुर महासंगम में पहुंचे। सिन्धु एकता महासंगम में सिन्धी समाज को सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक उत्थान, राजनैतिक प्रतिनिधित्व देने में अनदेखी और समाज को एकता के सूत्र में बाँधने के विषयों पर चर्चा की गई।