*बारहठ महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन*
(शाहपुरा )-✍️परमेश्वर दमामी
श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मतदाता साक्षरता क्लब (ELC) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखला में आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पुष्पराज मीणा ने विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को मतदान की उपादेयता बताई तथा मतदान स्वच्छ लोकतंत्र का एक उत्सव है जिसमें सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ई.एल.सी. प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मनारायण वैष्णव ने पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवा बताया कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त प्रत्येक मतदाता को मतदाता सूची में नाम जुडवाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन एप VHA App https://ECI.gov.in, https://www.nvsp.in एव ंबी.एल.ओ. के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है तथा कल महाविद्यालय में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।पोस्टर प्रतियोगिता में सुनीता बोहरा प्रथम, नुसरत जहां एवं अंजु कीर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा मैना कुमारी कीर एवं कोमल कंवर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ संकाय सदस्य मूलचंद खटीक एवं शिक्षाविद् सोहन सिंह राणावत रहे।