शाहपुरा में स्काउट गाइड की मिनी जंबूरी का हुआ उद्घाटन………………………
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में 8 जनवरी को मिनी जंबूरी का उद्घाटन के दौरान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। स्काउट गाइड के सचिव उर्मिला पराशर व संयुक्त सचिव नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि कार्यक्रम में ध्वजा रोहण, परेड तथा सलामी परेड ,झंडा गीत ,प्रार्थना, स्वागत गीत किया गया ।अजमेर मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया क स्वागत उद्बोधन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, शिविर परिचय सीईओ भीलवाड़ा विनोद घारू ने कराया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण डाड भीलवाड़ा पूर्व अध्यक्ष नगर विकास न्यास ने 6 दिवसीय आज के युग में स्काउट गाइड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा स्वयं के हाथों से खाना बनाना बहुत बड़ी बात है यह स्काउट गाइड में ही आज के समय में संभव है। देशभक्ति निर्माण करने की जंबूरी एक कार्यशाला है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी ने बताया कि शहर में हर सहयोग हम कर रहे हैं फिर भी कोई समस्या हो तो समाधान के लिए हर समय नगर परिषद तैयार रहेगी ।भाजपा नगर अध्यक्ष राजू बोहरा सभी प्रशिक्षार्थियों को शिविर की शुभकामनाएं दी ।श्रीमती माया बेरवा ASI
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी योगेश जी पारीक समाजसेवी रमेश चंद्र गालरिया ,भंवर लाल शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ ,राजस्थान विवेकानंद केंद्र के प्रमुख भगवान सिंह , नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा,भाजपा महामंत्री महावीर सेन ,जितेंद्र पाराशर तथा गणेश सुगंधी,एडवोकेट कैलाश धाकड़ आदि अतिथियों का स्वागत स्काउट गाइड पदाधिकारी बालू लाल, हेमेंद्र कुमार सोनी ,सुरेश चंद्र शर्मा ,कैलाश चंद्र दाधीच ,प्रेम शंकर जोशी ,राधेश्याम शर्मा ,धर्मेंद्र वर्मा ,राजेंद्र जायसवाल ,आयुष सैनी ,दीपक शर्मा, शंभू दयाल सैनी , नोरतमल रेगर ,रामेश्वर लाल धाकड़, विनोद पाराशर ,उर्मिला पाराशर, नवनीत सिंह आदि ने किया ।कार्यक्रम में अनेक गीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। तथा मिनी जंबूरी में लगभग 1200 स्काउट गाइड प्रशिक्षण आर्थिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड के पदाधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा , परमेश्वर कुमावत ने किया।