युवा दिवस पर संगोष्ठी आयोजीत करने को लेकर ज्ञापन
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा उपखंड जिला मुख्यालय केश्री प्रताप सिंह बारहठ स्नाकोत्तर महाविद्यालय मेंयुवा दिवस पर संगोष्ठी आयोजीत करने को लेकर ज्ञापन दिया गया जानकारी के अनुसार सुनिल शर्मा पांडे ने बताया की महाविद्यालय के छात्रों द्वारा छात्रों ने युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन करवाने को लेकर प्राचार्य पुष्कर राज मीणा को ज्ञापन दिया एवं संगोष्ठी आयोजित करने के लिए कहा प्राचार्य ने युवा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित करने की बात कही महाविद्यालय में रंगाई का कार्य करवाने के लिए भी आश्सवस्थकिया किया इस मौके पर सूरज सैनी, दशरथ शर्मा, कालू गुर्जर आदि छात्र मौजूद रहे।