*श्री रामजन्मभूमि की प्रतिष्ठा द्वादशी पर तीन दिवसीय आयोजन निम्बार्क आश्रम पर होंगे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा :- श्री रामजन्मभूमि मंदिर के पुनः प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम प्रतिष्ठा द्वादशी पर तीन दिवसीय आयोजन श्री निम्बार्क आश्रम मंदिर पर होंगे, तीन दिवसीय 10 जनवरी से शरू होंगे !
श्री निम्बार्क सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी ने बताया की पूज्य महंत मोहनशरण जी शास्त्री के सान्निध्य में तीन दिवसीय आयोजन होंगे ! 500 साल के कालखंड के कलंक को मिटाने के बाद, पुनः श्री रामलल्ला अपने निज महल में विराजमान हुए! एक वर्ष प्राण प्रतिष्ठा के पूर्ण होने पर श्री निम्बार्क आश्रम में 10 जनवरी, शुक्रवार को महिला मंडल द्वारा श्री राम के नाम, भजनों की गंगा का आयोजन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा! 11 जनवरी, शनिवार को सांयकाल प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन दिवस पर मंदिर prangan में दीप प्रज्जलित होंगे, सांयकाल ही अखंड सुन्दरकाण्ड पाठ होगा, श्री हनुमान चालीसा पाठ के बाद महा आरती होगी! 12 जनवरी, रविवार को रामराज्य की स्थापना के लिए “शिवाभिषेक” होगा!
सभी आयोजन की जिम्मेदारियां प्रभारी बनाकर दे दी गई!