- कोडलाई सुपर किंग्स ने जीता कुमावत प्रीमियर लीग (केपीएल)- 2 का खिताब।
बनेड़ा – ✍️परमेश्वर दमामी
कुमावत प्रिमियम लीग -2 टूर्नामेंट 2023 का समापन समारोह सरदार नगर में
मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण जी तेली पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि,, अध्यक्षता महावीर कुमावत , विशिष्ट अतिथि पूर्व उपप्रधान गोपाल माली , पूर्व सरपंच धनराज कुमावत , उपसरपंच प्रतिनिधि देबी लाल कुमावत , के आतिथ्य में हुआ । समापन समारोह में पधारे सभी अथितियों का आयोजक कमेटी की ओर से स्वागत सत्कार किया गया इस शुभ अवसर पर प्रभु कुमावत, विनोद कुमावत , ओमप्रकाश कुमावत सुरेश कुमावत, नारायण कुमावत, घीसू कुमावत, अम्बा लाल कुमावत, दिनेश कुमावत (केसरी स्टूडियो) मनखुश कुमावत सुमित कुमावत आदि उपस्थित थे इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच सरदार नगर रॉयल V/S कोडलाई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें विजेता कोडलाई सुपर किंग्स व उपविजेता सरदार नगर रॉयल्स रही दोनों विजेता व उपविजेता टीम को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया।