श्री राम दरबार व संकट मोचन बालाजी का सहस्त्रधारा अभिषेक व हवन विधि विधान से सम्पन्न ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर में श्री राम दरबार व श्री बालाजी का सहस्त्रधाराअभिषेक व हवन वेदों के मंत्रोच्चार विधि विधान से हुआ। महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में मंगलवार को सुबह आचार्य पंडित गोपाल तिवारी, पंडित हेमराज शास्त्री सहित विद्वान
ब्राह्मणों द्वारा वेदों के मंत्रों से राम दरबार एवं श्री संकट मोचन बालाजी का सहस्त्र धारा 7 कुई के गंगाजल से हुआअभिषेक एवं हवन किया गया, तत्पश्चात राम दरबार बालाजी महाराज,राधे कृष्ण भगवान का सिंगार किया गया । इस दौरान पंडित जगदीश तिवाड़ी, पार्षद महावीर लड्डा ,विजय भाटिया , रंणजीत मेवाड़ा, फतेह लाल काठेड, परमानंद शर्मा ,अजय वैष्णव, विजय प्रकाश शर्मा ,बालाजी महिला मंडल अध्यक्ष रेखा भाटिया सहित कई भक्तजन मौजूद रहे।
श्री राम दरबार व संकट मोचन बालाजी का सहस्त्रधारा अभिषेक व हवन विधि विधान से सम्पन्न ।
Leave a comment
Leave a comment