गुलाबपुरा क्षेत्र में हुआ ब्लैक आउट/ मॉक ड्रिल , क्षेत्र डूबा पुरा अंधेरे में।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में ब्लैक आउट/ मॉक ड्रिल बुधवार देर शाम 8.15 पर शुरू हो कर 8.30 तक रहा जिसमें पुरा क्षेत्र डूबा अंधेरे में शहरीय क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट हुई बंद, सायरन बजने के साथ ही लोगों ने स्वेच्छा से घरों की लाईटों को किया बंद, आमजन ने पुरा सहयोग करते हुए दिखाई भारतीय नागरिक होने पर जागरुकता, बहुत से व्यापारीयो ने भी अपनी दुकानों की लाइटों को बंद कर सहयोग किया । इस दौरान प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट मोड़ पर था। उक्त ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की को लेकर बुधवार दोपहर को प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें ब्लैक आउट मॉक ड्रिल संबंधित विस्तृत जानकारी उपखंड अधिकारी रोहित चौहान व पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने सीएलजी सदस्यों को दी गई, जिसमें आपात स्थिति में सायरन बजने के समय बरतने वाली सावधानी, घरों की खिड़कियों व बिजली बंद रखने, पेयजल, खाद्य पदार्थ संग्रह करने, मेडिकल दवाई रखने, आधार कार्ड साथ में रखने व मोबाइल पर फालतू के मैसेज नहीं करने , अति उत्साह में कोई भी काम नहीं करने सहित जानकारी दी गई। सभी सदस्यों से कहा गया कि सभी जानकारी आमजन तक पहुंचाये तथा भारत के अच्छे नागरिक होने का परिचय देने की अपील की गई। बैठक में थानाधिकारी उगमा राम, पालिका ईओ तेजभान सिंह, एस आई सूंडाराम, इंदरचंद चपलोत, ज्ञान चंद कोठारी, विकास आचार्य, सुनिल तोषनीवाल, राजेश जोशी, पार्षद रामदेव खारोल, सलीम बाबू, मुन्ना भाई, जीवित राम मेठानी, चेतन पाराशर, राजू रामदेव बैरवा, धनराज बैरवा, जितेंद्र शर्मा सहित कई सदस्य, जिंक के अधिकारी मौजूद थे।
गुलाबपुरा क्षेत्र में हुआ ब्लैक आउट/ मॉक ड्रिल , क्षेत्र डूबा पुरा अंधेरे में।

Leave a comment
Leave a comment