राजस्पिन में हुआ 131 यूनिट रक्तदान
गुलाबपुरा (सूर्य प्रकाश जोशी)
राजस्थान स्पिनिंग एंड विविंग मिल राजस्पिन खारीग्राम मिल परिसर में एलएनजे ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मीनिवास झुनझुनवाला के जन्मदिन पर आज रक्तदान शिविर व निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान
शिविर शुभारंभ पर व्यवसाय प्रमुख (यार्न) बालकृष्ण शर्मा, मुख्य संचालन अधिकारी नरेश बहेड़ीया, एचआर हेड मनोज शर्मा , वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता इत्यादि मोजुद रहे । मिल कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक 131 यूनिट रक्तदान किया। जन्मदिन पर श्री शुभम सेवा संस्थान परिसर में श्री शुभम सेवा संस्थान सहयोगी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमे 36 रोगियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। अर्चना जोशी ने सभी को योग के बारे में जानकारी दी। शिविर में पुरषोत्तम नवाल, तेजमल बुरड़, टी,सी जैन इंदरचंद टेलर , गोपाल जागेटिया, अनिल चोधरी, सुरेश चौधरी , महावीर शर्मा व गणमान्य नागरिक मोजुद रहे।