*एक शाम सगस जी महाराज के नाम*, नवरात्रि पर भजन संध्या आयोजित।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 20 अक्टूबर रोडवेज बस स्टैंड स्थित गणेश प्लाजा में एक शाम सगस जी महाराज के नाम पर अश्विन सुदी छठ नव पद नवरात्र के पावन अवसर पर विशाल भजन संध्या आयोजित की गई ,भजन संध्या में प्रमुख गायक कलाकार एण्ड पार्टी सुधीर पारीक द्वारा सगस महाराज के भजनों के रंग बिखरे गये,साय कालिन बेला में भजन संध्या में भक्तगण खूब झूमे, भजन गायक ने सगस जी महाराज, खाटू श्याम, चारभुजा नाथ, नाकोड़ा भैरव ,सांवरिया सेठ के भजनों के साथ रंग मत डाले रे सांवरिया.. भजनों पर मंत्र मुग्ध हो गए, देर रात तक भजन संध्या चली इस अवसर पर गणेश प्लाजा के चंद्र प्रकाश पांडिया, ओंम जांगिड़ ,आशीष पाराशर ,मानक सोनी,हेमंत गर्ग, अरविंद जैन ,अमित व्यास, दिनेश सोनी, नवीन पवार, पंकज पाराशर, कैलाश रेगर आदि सैकड़ों जनउपस्थित थे