*बनेड़ा के घाटी के हनुमानजी मंदिर मे नवरात्रि महोत्सव के अन्तर्गत किया जा रहा है अखंड रामायण पाठ का आयोजन ।
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
* बनेड़ा – परमेश्वर दमामी क्षैत्र के घाटी के हनुमान जी मंदिर में नवरात्रि के उपलक्ष्य में अखण्ड रामायण पाठ का पाठन किया जा रहा है जो विजय दशमी तक चलेगा । पंडित हरनारायण ओझा नि.चावण्डिया के अनुसार ये रामायण पाठ /रामचरितमानस का अखंड पाठ कई समस्याओं के निदान के लिए किया जाता है। प्राय: अखंड पाठ के साथ यज्ञ अथवा हवन भी किया जाता है। हवन की अग्नि के माध्यम से देवताओं को आहुतियां देकर प्रसन्न किया जाता है। इसके पाठ से भगवान राम, भगवान शिव तथा हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है। कुछ लोग जो हवन में किसी कारणवश सक्षम नहीं हैं, वे बिना हवन के भी इस पाठ को करवा सकते हैं। यह पाठ लगभग 24 घंटों तक अनवरत रूप से चलता है। इसमें लगातार रामचरितमानस का सस्वर पाठ किया जाता है। यही कारण है कि इसे अखंड पाठ कहा जाता है। जानकारी देते हुए पंडित हरनारायण ओझा ने बताया की घाटी के हनुमानजी मंदिर इच्छा पूर्ण धार्मिक स्थान है जहां दुरदराज से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और इच्छा पूर्ण आशीर्वाद पाकर जाते हैं । यहां चारों नवरात्रि को अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाता है ।