विप्र सेना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सर्व ब्राह्मण समाज गरबा महोत्सव आज से
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के शहर में विप्र सेना द्वारा
सर्व ब्राह्मण समाज का गरबा आयोजन 21 से 23 अक्टूबर सांय 7 बजे से 10बजे तक पंचरत्न परिसर मे आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विप्र सेना जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप पारीक एवं युवा अध्यक्ष शशांक शुक्ला ने बताया की हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी सर्व ब्राह्मण समाज के गरबा महोत्स्व का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से रखा गया है जिसमे सभी ब्राह्मण बंधु हिस्सा लेंगे। प्रत्येक दिन तीन -तीन राउंड मे खेले जाने वाला है प्रथम राउंड में बालक बालिका और द्वितीय राउंड में पुरुष वर्ग एवं तृतीय राउंड में महिला वर्ग का होगा गरबा मे प्रत्येक राउंड मे घोषित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को कार्यक्रम की आखिरी दिन 23 अक्टूबर को अतिथियों द्वारा परितोषिक भी दिया जायेगा आज प्रथम दिन भगवती प्रसाद शर्मा ,राजेश पारीक ,नमन ओझा, योगेश पारीक,अशोक भारद्वाज, मधु पोंड्रिक ,रचना मिश्रा, मदन कंवर कार्यक्रम के अतिथि होंगे