भाविप शाखा के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प अंतर्गत सेमीनार आयोजित।
========
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प अंतर्गत श्री गांधी कन्या महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रांतीय प्रभारी केडी मिश्रा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य किरन शर्मा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त परिवार और उसके महत्व पर मुख्य वक्ता पिंकी शर्मा ने संस्कार और समर्पण के साथ परिवार में रहने हेतु प्रेरित किया। प्रभारी सावित्री देवी टेलर ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर बालिकाओं और मातृशक्ति को जागृत करने हेतु कार्यक्रम किया गया। सहप्रभारी सरोज नागला ने गीत के माध्यम से संयुक्त परिवार और बेटी के दायित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी , एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लखारा,संगीता सोनी ,लीला देवी गग्गड़,मीनाक्षी भाटिया और मधु कलवार सहित परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता किशोर राजपाल ने किया ।प्रधानाचार्या ने परिषद परिवार का आभार ज्ञापित किया।