*भाजपा विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी का विरोध लगातार जारी*
-वार्ड नम्बर 43 में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान हुआ विरोध
-गोकुलम विलाज़ कॉलोनी के बाशिंदों ने गेट पर टायर जलाकर जताया विरोध
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलावाडा। शहर से लगातार तीन बार भाजपा विधायक एवं चौथी बार अपना भाग्य आजमा रहे विट्ठल शंकर अवस्थी का विरोध शहर भर में बदस्तूर जारी है। नामांकन भरने के बाद प्रचार करने निकले तो प्रचार करने की शुरुआत में ही उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। हुआ यूं कि जब अवस्थी के प्रचार की सूचना वार्ड नं 43 में स्थित गोकुलम विलाज़ कॉलोनी के बाशिंदों को मिली तो गोकुलम विलाज़ कॉलोनी की पीड़ित एवँ कुंठित जनता के गुस्से का शिकार अवस्थी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को होना पड़ा। गोकुलम विलाज़ कॉलोनी के बाशिंदों ने कॉलोनी का मुख्य द्वार बंद कर टायर जलाकर विरोध जताया और पूर्व में मतदान बहिष्कार की गई घोषणा को पुनः याद दिलाते हुए सभी बाशिंदों ने एक स्वर में मतदान बहिष्कार का आव्हान किया। विदित रहे कि गोकुलम विलाज़ कॉलोनी के बाशिंदे मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलनरत रहे है और पूर्व में भी कई बार विधायक, सभापति, जिला कलेक्टर सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो के समक्ष अपनी मांग रख चुके है।