131 पेन्शनर के जीवित प्रमाण पत्र हेतु फार्म भरवाये गये।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी मा. वि. में रविवार को पेन्शनर्स जीवित प्रमाण पत्र फार्म का शिविर लगाकर भरवाये गये । के डी मिश्रा अध्यक्ष पेन्शनर अप शाखा हुरडा गुलाबपुरा ने बताया कि रविवार को शिविर में 131 फार्म भरवाये गये। शिविर में तीन राजपत्रित अधिकारियो ने सहयोग देकर प्रमाणित किया।
शिविर में लक्ष्मीचन्द पीपाडा, दाउद भाई ,सचिव कैलाश लढा, कोषाध्यक्ष किशोर राजपाल, जमनालाल आदि ने सेवाऐं दी। जीवित प्रमाण पत्र सोमवार को उपकोष कार्यालय हुरडा में जमा करवा दिये जायेगें।