महुआ में कानून और शांति व्यवस्था को लेकर निकला फ्लैग मार्च।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में रविवार को मांडलगढ़ थाना पुलिस व जवानों ने और अधिकारियों के साथ भय मुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। वही सहस्त्र जवानों के साथ रूट मार्च कर शांतिपूर्ण और भय मुक्त चुनाव का संदेश दिया।आदर्श आचार संहिता की पालना भयमुक्त,निर्भीक होकर व मतदान करने की अपील की।फ्लैग मार्च कस्बे के ग्राम सेवा सहकारी समिति से मैन बस स्टैंड,श्री नगर चौराहे सहित आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च के दौरान मांडलगढ़ थानाधिकारी गणेश मीणा सहित थाने का जाप्ता शामिल रहा।